India में Online Shopping करने का Trends बढ़ा है और अब लोग पहले की तुलना में ज्यादा Online Shopping Sites पर भरोसा करने लगे हैं, और इसी कारण सभी Shopping Sites के बीच Competition भी बहुत बढ़ गया हैं।
लोगों में अपनी पहुंच बनाए रखने के लिए Shopping Site ने अपने Affiliate Marketing Program बनाये हैं।
मैं आपको इस Post में, Top Shopping Affiliate programs के बारे में जानकारी दूंगा। आप इनमें से किसी भी Shopping Site के Marketing program को Join करके उसके Product को Promote करके Paise कमा सकते है।
किसी भी Online Shopping Site के Affiliate में Join करने के लिए आपके पास Blog/ Website की जरुरत होती हैं। जब भी आप किसी Affiliate Product की Link Share करते है और जब कोई उसपर Click कर उस Service को Use करता है, तो आपकी कमाई होती हैं।
अगर आप अपने Blog पर Education, Technology, Health Issues, Mobile & Gadgets Review पर लिखते हैं, तो आप Best Shopping Affiliate Marketing Programs को Join कर अच्छी Earning कर सकते हैं।
Top Shopping Affiliate Programs:
आप अगर अपने Blog के लिए Shopping Affiliate Join करना चाहते है तो आप निचे दिए इन Best Affiliate Program से जुड़ सकते हैं।
Best Shopping Affiliate Program कौन सा हैं?
01). Amazon Affiliate Program:
Amazon दुनिया की सबसे बड़ी Shopping Website है, India में भी ये अपनी Services देती है जो Amazon India हैं। Amazon पर आपको बहुत सारे Different Categories के Products Promote करने के लिए आसानी से मिल जाते हैं।
Amazon के Affiliate Program को Amazon Associates Program कहते हैं। Amazon आपको Banner ads, Affiliate Links और Amazon App Provide करता है जिसे आप आसानी से अपने Blog से Promote कर सकते हैं। Amazon अपने Associates को NEFT के जरिए भुगतान करता हैं।
02). Flipkart Affiliate Program:
Flipkart India में Amazon के बाद दूसरी सबसे बड़ी Shopping Sites हैं। Flipkart के Affiliate Program सभी Blogging Niche वाले Use कर सकते हैं लेकिन आप अगर कोई Product Review, Gadget Review या फिर fashion से Related Topic पर Blogging करते हैं तो ये आपके लिए Best Option में से एक हैं।
Flipkart आपको Banner Ads और Affiliate Links Provide करता है जिनसे आप Product को Promote कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट से आप 15% तक की Commission पा सकते है। Flipkart अपने Affiliate को EFT से(Rs. 1000/-) और Gift Vouchers (Rs. 250/-) के जरिये Pay करता हैं।
03). Snapdeal Affiliate Program:
Sanpdeal पर भी आपको Amazon और Flipcart की तरह ही Different Categories के Products मिलते हैं। आप उन्हें अपने Website पर Promote करके Online Earning कर सकते हैं। Snapdeal दो तरह के Affiliate Programs Offres करता हैं:-
- Shopping Partner Program और
- Content Partner Program
आप इन दोनों में से किसी भी Affiliate Program को Join कर सकते है।
04). Yepme Affiliate Program:
Yepme Affiliate Programs से सबसे ज्यादा Profit Fashion Blogger को होगा चूकि Yepme एक Fashion से Related Products Sell करती है। अगर आप Fashion से Related Content Create करते हैं तब Yepme आपके लिए एक अच्छा Option है। Yepme पर आपको Different Variety के Products मिल जाते हैं जिससे आप उन्हें आसानी से Promote कर सकते हैं।
Yepme Affiliate Program में Join करने के लिए आपको किसी Third Party Affiliate Marketplace की जरुरत पड़ेगी। अगर आपके Blog पर अच्छी Traffic है तो आप इसके Affiliate आसानी से बन सकते हैं।
05). Infibeam Affiliate Program:
Infibeam India के पास User की अच्छी तादाद और Monthly 05 Million Visit होते हैं। Infibeam अपने Highley Competitive Prices के लिए जाना जाता हैं। इसके Affiliate Program को Join करने के लिए आपको किसी भी तरह की Paid Service नहीं लेनी पड़ती।
Infibeam Affiliate अपने सभी Links को Social Networking Site पर भी Promote कर सकते है। Infibeam अपने Affiliate को Net 60 Days पर pay करता हैं। Payment लेने के लिए Infibeam अपने Affiliate को e-cheque से Account में कम से कम Rs. 2000/- या फिर Gift Voucher के दो Option देता हैं।
आप हमे जरूर बताये आपको हमारी Post Top Shopping Affiliate Programs कैसी लगी। आप इसे अपने Social Networking Site पर अपने सभी Blogger’s Friends से जरूर शेयर करें हो सकता उन्हें “Best Online Shopping Affiliate Programs” की जानकारी न हो।