आज हम आपको Auto Blogging Kya Hai के बारे में बताने जा रहे हैं। क्या आप भी Auto Blogging Blogger in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं.? तो इस post को पूरा पढ़ें।
आज आपको हम Auto Blogging Kaise Setup Kare, इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी देंगे। कोई भी Blogger किसी ख़ास Topic से Related Article लिखकर और अपने Blog पर उस Post को Share कर उस से Online Income करता है। नए Content बनाना और उन्हें Regularly से Blog पर Post करना काफी कठिन है।
इसी तरह की एक Blogging, Auto Blogging होती है, जो Genuine Blogging के तरीकों से अलग होती है। इसमें कम मेहनत कर भी अच्छे पैसे कमाया जा सकता है। आइये जानते है कि Auto Blogging Kaise Kare और Blogger में Auto Blogging Kaise Setup Kare:
Auto Blogging Kya Hai Hindi me:
Auto Blogging करने के लिए आपको ख़ुद किसी भी प्रकार की, किसी Topic से Related कोई नए Article लिखने की जरूरत नहीं होती है, क्यूंकि इसमें सब पहले से ही Setup किया हुआ होता हैं। आपके Blog पर Automatically नए Content post होते रहते है।
इस तरह के Blogging में हम किसी दुसरे Website या blog के Content को अपने blog में सीधे post करते है, इसके लिए आपको Automate Blogging को Setup करनी होती है।
किसी भी website के RSS Feed का इस्तेमाल कर उस Website पर post होने वाले किसी भी नए post को अपने बनाये हुए Blog पर Share करते है। किसी भी तरह के Copyright से बचने के लिए आप इसमें कुछ Editing भी कर सकते है।
Auto Blogging Kaise Kare:
दोस्तों जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया Auto Blogging में आपको कोई नई post लिखने की जरुरत नहीं होती है। आपके Blog पर नए Post Automatically RSS feed की मदद से Publish हो जाया करती हैं।
Automate Blogging के लिए आपके पास एक Blog/Website होना जरुरी हैं, इसके लिए आपको Blogspot, WordPress या Wix जैसे Top Blogging Platform पर एक Blog बनाना होता है। Blog के साथ ही IFTTT Website पर आपका एक Account होना चाहिए।
हम Auto Blogging Blog Setup कैसे करे:
सबसे पहले आपको Blogger में Blog Create करना होगा, अगर आपक पास Blog हैं तो आप उसे use कर सकते, या एक नया Blog बनाए। IFTTT Website पर एक Account Create करे। उसके बाद आपको जिस भी Website जो आपके Blog के Topic की हो उसकी Feed URL पता कर ले।
Note: RSS Feed को जाने के लिए आप Google Chrome के Extension Get RSS Feed URL की help ले सकते है।
⇒ Must Read: URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye
Blogger में Auto Blogging Setup कैसे करे:
Auto Blogging Kaise Kare (Step-by-Step):
Blogger.com में Auto-Blogging Setup करने के लिए आप नीचे दी गई Step को follow करे:
Step #1: IFTTT की Website पर जाएं:
Auto Blogging करने के लिए आप पहले IFTTT Website पर जाकर अपनी Email Id और Password डाल कर Sign Up कर ले।
Step #2: My Applets में जाए:
Account Create होने के बाद आप अपने Dashboard में, My Applets पर Click करे।
Step #3: New Applets पर Click करे:
- New Applets पर Click करने के बाद आप “If +This Then That” पर Click करे, उसके बाद Choose a Service में जाकर Blogger Platform को Select करे।
- अब Connect Button पर Click करे और Choose Trigger को Select करे।
Step #4: अपनी Website Select करे:
अब इसके बाद Gmail Account की Permission को Allow करना है। और आपने Blogger पर जितनी वेबसाइट Create की है उसमें एक वेबसाइट को सिलेक्ट करे। जिसमें आप Auto Blogging करना चाहते है।
Step #5: Create A Post पर Click करे:
Create A Post पर Click करने के बाद आप “If +Service Then +That” पर Click करे।
Step #6: अपनी Category को चुने:
आप अपने ब्लॉग पर किस तरह की पोस्ट अपडेट करना चाहते है उस केटेगरी को सिलेक्ट करे। आप Other वेबसाइट के RSS Feed से Automatic Post पब्लिश करवा सकते है।
Step #7: Tap On Create Action
इसके बाद Create Action Button पर Click कर, Finish Button पर Click करे।
Step #8: Auto Blog Setup Complete:
अब आपके Blog पर Automatic नया Post Published हो जायेगा, जब भी Connected Feed में कोई Update होगी।
Automate Blogging से Earning:
किसी भी तरह के Blog में Auto Blogging से पैसे कमाने के लिए आप अपनी Blog Niches/Topics से जुड़े आप किसी Best Affiliate Program और Direct Product Linking का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Affiliate Marketing के अलावा आप Ad Publisher Network जैसेः Vigilinks, Revenuhits और Infolinks Ad का से भी अपने Blog को Monetize कर सकते है।
⇒ Must Read: Image Ko SEO Friendly Kaise Banaye
इसके फ़ायदे:
- नए Post लिखने की जरुरत नहीं होती।
- आपके समय की बचत होती है।
- Regular Blog Update होने से अच्छा Traffic मिलता है।
- आप Automate Blog से Income भी कर सकते है।
इसके नुकसान क्या हैं?:
- SEO से जुड़े Issues बने रहना, SERP Page पर अच्छी Ranking नही है।
- Copyright Content होने से Blog Content पर Claim का खतरा।
- Blogger पर होने के कारण, Report करने पर Ban किया जा सकता है।
- इनमें Google Ad, Media.net जैसे Ad Publisher के लिए Apply नहीं कर सकते।
⇒ Must Read: SEO – Search Engine Optimization – What is SEO? In Hindi
आज हमने “Auto Blogging kya hai” के बारे में जाना, दोस्तों अगर आप Bogging को Continue रखना चाहते हैं तो आप इससे दुरी ही बनाए रखें, क्यूंकि Google Adsense के अलावा बहुत से ऐसे Ad Publisher हैं, जिसकी Policy को Automate Blog Posting follow नहीं करता हैं।
आपको हमारी Post “Auto Blogging Setup Kaise Kare” इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रुर शेयर करे। अगर आप Automate Blog से जुड़ा हुआ कोई सवाल पूछना चाहते है.? या कोई जानकारी.. तो आप हमे Comment कर सकते है।