Just Look at Yourself Before others (दूसरों से पहले जरा खुद पर भी नजर डालें)

Short Moral Stories in Hindi: पहले स्वयं पर भी नजर डालें!

अक्सर हम किसी गलतियो में अपने से पहले किसी और को उसका दोषी मान लेते हैं, लेकिन क्या हमने कभी दूसरों की गलतिओं को निकालने से पहले खुद पर भी नजर डाला हैं।

just look at yourself hindi moral story

एक बार की बात है, एक नव-विवाहित जोड़ा किसी किराए के घर में रहने पहुंचा। अगली सुबह, जब वे नाश्ता कर रहे थे, तभी पत्नी ने खिड़की से देखा कि सामने वाली छत पर कुछ कपड़े फैले हैं:- “लगता है इन लोगों को कपड़े साफ़ करना भी नहीं आता…ज़रा देखो तो कितने मैले लग रहे हैं ?”

पति ने उसकी बात सुनी पर अधिक ध्यान नहीं दिया।

एक-दो दिन बाद फिर उसी जगह कुछ कपड़े फैले थे। पत्नी ने उन्हें देखते ही अपनी बात दोहरा दी….

पति सुनता रहा पर इस बार भी उसने कुछ नहीं कहा। पर अब तो ये आये दिन की बात हो गयी, जब भी पत्नी कपडे फैले देखती भला -बुरा कहना शुरू हो जाती।

लगभग एक महीने बाद वे यूंही बैठ कर नाश्ता कर रहे थे।पत्नी ने हमेशा की तरह नजरें उठाई और सामने वाली छत की तरफ देखा,” अरे वाह, लगता है इन्हें अकल आ ही गई …आज तो कपड़े बिलकुल साफ़ दिख रहे हैं, ज़रूर किसी ने टोका होगा !”

पति बोला : “नहीं उन्हें किसी ने नहीं टोका,”तुम्हे कैसे पता.?” , पत्नी ने आश्चर्य से पूछा।

आज मैं सुबह जल्दी उठ गया था और मैंने इस खिड़की पर लगे कांच को बाहर से साफ़ कर दिया, इसलिए तुम्हे कपड़े साफ़ नज़र आ रहे हैं। पति ने बात पूरी की। ज़िन्दगी में भी यही बात लागू होती है। बहुत बार हम दूसरों को कैसे देखते हैं ये इस पर निर्भर करता है कि हम खुद अन्दर से कितने साफ़ हैं।

किसी के बारे में भला-बुरा कहने से पहले अपनी मनोस्थिति देख लेनी चाहिए और खुद से पूछना चाहिए कि क्या हम सामने वाले में कुछ बेहतर देखने के लिए तैयार हैं या अभी भी हमारी खिड़की गन्दी है।

अगर आपको  मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया Share करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं। नीचे दिये गये बाक्स मे अपने विचार लिखिये। इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद!

आप अपनी टिपण्णी/ राय/ जवाब दें

Please enter your comment!
कृपया अपना शुभनाम दर्ज़ करें!