आज हम आपको Direct Mutual Fund क्या है? इसके बारे में बताने वाले हैं। क्या आप भी म्यूचुअल फंड डाइरेक्ट प्लान के बारे में जानना चाहते हैं.?
What is Direct Mutual Funds Plan?
वे Mutual Funds, जहां एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMC) डिस्टिब्यूटर एक्सपेंसिस, ट्रेल फीस और ट्रांजेक्शन चार्ज नहीं लेती हैं। उनका एक्सपेंस रेश्यो बहुत कम है।
इसका मतलब है कि, एक Investor के रूप में, आपको एक ही पोर्टफोलियो होने के बाद भी अपने म्यूचुअल फंड से उच्च रिटर्न प्राप्त होगा।
डाइरेक्ट प्लान के अंतगर्त डिस्ट्रीब्यूशन एक्सपेंसिस या कमीशन का शुल्क नहीं लगता हैं, जिसके परिणामस्वरूप इन प्लान में रेगुलर प्लान की तुलना में लोअर एनुअल चार्ज लगता है। इसलिए एक अलग (हाई) Net Asset Value (NAV) होता है।
यह भी पढ़ें:-
Direct mutual fund में निवेश कैसे कर सकते है?
डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए या तो आप अपने नजदीक म्यूच्यूअल फण्ड ऑफिस में जाकर फॉर्म भर सकते है। (बस ध्यान रखे की फॉर्म भरते वक़्त उसमे डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड का ऑप्शन क्लिक करे।)
और दूसरा, आप चाहे तो म्यूच्यूअल फण्ड जिसमे आपने निवेश करना है उसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भी आप निवेश कर सकते है, अधिक जानकारी के लिए आप सम्बंधित Mutual Fund के कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल कर सकते है।
ऐसे बहुत सी Websites (जैसे की paisabazaar.com, kuvera.in) और Investment App (जैसे Groww, Upstox and Paytm Money App इत्यादि) है, जिससे आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है
क्या आप निवेश करना चाहते हैं? आज ही अपना Demat Account खोलें.!
Note: म्यूच्यूअल फण्ड निवेश बाज़ार के खतरों के अधीन हैं। कृपया निवेश करने से पहले योजना की जानकारी और अन्य संबंधित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें।