अगर आपके पास कोई Website हैं, तो आप जरुर चाहेंगे कि आपका Blog SERP में top पर आए, पर क्या आप जानते है.? ऐसा होने के लिए आपको अपने website का SEO मतलब Search Engine Optimization बहुत ही अच्छे से होनी चाहिए।
SEO क्या हैं.? जब भी SEO की बात हो तो उसका मतलब अपनी website को किसी Keyword के अनुरूप अपने Content में ऐसे तरीके से इस्तेमाल से हैं जो आपके User और Search Engine दोनों के लिए हो।
SEO का Internet पर marketing strategy के रूप में use किया जाता हैं। Search Engine की किसी webpage को Crawl करने की Technology जितनी ज्यादा Advance हो रही है, Optimization भी एक बड़ा factor बनता जा रहा हैं।
Search Engine Site जैसे कि Google और Bing आपके website पर किए गए Best SEO Practice के आधार पर ही आपकी Website को SERP में ऊपर में लाती है। जिसका सीधा मतलब यह कि आपके Blog का User Traffic आपके किए हुए SEO पर Depend करता है।
अगर आसन शब्दों में समझे तो SEO का मतलब एक ऐसी Technique से हैं जिसकी मदद से आप अपनी Website का Traffic बढ़ाते हैं।
SEO कितने प्रकार के होते है:
किसी website में SEO को मुख्य रूप से दो तरीकों से किया जाता हैं, बेहतर SEO किसी भी Website या Blog की Search Ranking के साथ उसके Traffic को भी बढ़ाने में मदद करता हैं।
Website को SEO Optimized करने के तरीके:-
- On-Page SEO
- Off-Page SEO
On-page SEO:
On-page SEO मतलब की किसी webpage पर की जाने वाली Technique से हैं। इसमें blog पर कोई नई article/post लिखते समय किसी particular keyword को उस post के meta Title, meta description, meta keywords, image के लिए alt tags, h1,h2,h3… etc में उपयोग करने से होता हैं।
On-page SEO के तरीक़े:-
- Title
- Meta Description
- Keyword Tag
- Heading Tag
- Search engine friendly URL
- Internal Linking
- Robots.txt
- Sitemap
Off-page SEO:
किसी website की Organic Traffic को बढ़ाने में Off-page SEO काफी मदद करता हैं, आप Off-page SEO करने के लिए कुछ daily task follow करते हैं इसमें blog commenting, forums participation, Q&A sites participation, guest posting and social media sharing जैसे काम किए जाते हैं।
Off-page SEO के तरीक़े:-
- Social Networking
- Blogging
- Forum Posting
- Search Engine Submission
- Directory submission
- Social Bookmarking
- Link Baiting
- Photo Sharing
- Video Submission
- Business Reviews
- Local Listings
- Article Submission
- Social Shopping Network
- Answer Questions
SEO Optimization क्यूँ जरूरी है?
किसी Website को लोगों के बीच Popular बनाने और उसकी user base को बढाने के लिए SEO का इस्तेमाल किया जाता है। इन सब में आपके blog का Content एक जरुरी चीज़ हैं, क्यूंकि Content is Always King.
आपने एक अच्छा Content तैयार किया और उसके ऊपर अच्छे से SEO नहीं किया तो उस post की कोई अहमियत नहीं रह जाती।
दूसरी बात अगर आप अपने Blog पर काम करते है और उस पर समय दे रहें हैं तो उसका कहीं ना कहीं एक मकसद पैसे बनाने से होता हैं और यह तभी Possible हैं, जब आपके Website पर एक अच्छी Organic Traffic आती हो। सबसे जरुरी Internet जैसी Competitive Market में आपकी उपस्तिथि का बने रहने के लिए बहुत जरूरी है।
आप हमे जरूर बताये आपको “Search Engine Optimization in Hindi“ कैसी लगी। आप इसे अपने मित्रों और परिवारजनों के साथ जरूर शेयर करें हो सकता उन्हें “What is SEO in Hindi” की जानकारी न हो।