अगर आप blogging शुरू करना चाह रहे है, और अब भी आपके मन में, यह चल रहा है कि Blog से online पैसे कैसे कमाए जाते है। तो यह लेख Blog से पैसे कमाने के तरीके आपके लिए ही हैं।
जब भी आप blogging के बारे में सोचते हैं, तो आप यह सोचते हो कि Blog से Second Income कैसे करूं? अगर आपको लिखने में या फिर नई चीजें सीखने या जानने में रुचि है। तो blogging आपके लिए बेहतर Second Income Source बन जाएगा।
Blogging आपको अपने passion को पूरा करने के साथ ही Online पैसे कमाने का बेहतरीन मौका भी देती है। और, आज यहाँ हम उन्ही 8 विशेष तरीको के बारे में जानेंगे, जिनका इस्तेमाल कर blogging से पैसे कमाए जा सकते हैं।
Blog से Online पैसे कैसे कमाए ?
यहाँ Blog से पैसे कमाने के 8 विशेष तरीको के बारे में जानें:
Google Adsense
Blog से पैसे कमाने का सबसे Common तरीकों में से है। आपने यह जरूर सुना होगा कि लोग Google का उपयोग कर पैसे कमा रहे है। असल में लोग, गूगल के सहयोगी Company गूगल एडसेंस का इस्तेमाल करके पैसे कमाते है।
गूगल एडसेंस, Blogs और YouTube जैसे अपने platforms पर ads show करता है। Google adsense से पैसे कमाने के लिए, आपको Adsense account बनाना होता हैं। Account बनाने के बाद आपको Ad code generate कर और उसे अपने blog पर लगाना होगा।
जब भी कोई आपके blog पर आएगा और किसी भी google के ad पर क्लिक करेगा, तो आपको उसके पैसे मिलेंगे। अगर आपके blog पर अच्छा traffic है, तो आप Google Adsense से $1000 तक भी कमा सकते हैं।
Google Adsense account बनाने के लिए आपको कुछ भी पैसे नहीं देने होते। Google Adsense के लिए जरूरी है, तो बस एक Gmail account और एक Organic Traffic blog की, जो Adsense के सभी Terms and Condition को follow करता हो।
यह भी पढ़ें:
Affiliate Marketing
Affiliate marketing पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। दोस्तों Affiliate marketing का मतलब होता है किसी और के product को promote करना और उनका product sell होने पर commission लेना।
आप affiliate से पैसे कमाने के लिए amazon affiliate program join कर सकते है और amazon के products को अपने blog पर promote कर सकते है। आप और भी कही affiliate programs join कर सकते है। Internet पर आपको कही सारे affiliate programs मिल जायेंगे।
जिस तरह Google Adsense आपको हर महीने income देता है। उसी तरह से affiliate program आपको extra income provide करता है। आप Google Adsense के साथ Affiliate program का इस्तेमाल कर अपने ब्लॉग से अच्छी खासी income निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Classified or Private Ads
आप अपने blog पर private या Classified ads लगाकर भी blog से पैसे कमा सकते है। अगर आपके blog पर Organic Traffic अच्छी है, तो आपको बड़ी Companies उनके Business से जुड़े प्रमोशनल Ads के लिए आपसे Contact कर सकती हैं और Promotional Ads दिखाने के लिए अच्छे पैसे Offer करती है।
दोस्तों, Classified / private ads को समझने का सबसे आसान तरीका है; private ads और Ad Network के विज्ञापन के बीच के अंतर को समझना। प्रमुख विज्ञापन कम्पनीज़ Google Adsense, Media.net, Ezoic.com और Infolinks जैसी अन्य Ad Network आपके blog पर ads दिखाते हैं, जो हर एक User के लिए उनके Browsing History के आधार पर अलग-अलग होती है।
अगर private ads की बात करें तो वहा ऐसा नहीं होता। मान कर चलिए, कि अगर ABC Company आपको private ads लगाने को देता है। तो, आपके blog के किसी जगह (जैसे Header, Sidebar, Footer या किसी Paragraphs पर) को वह आपके तय Rate पर ads दिखाने को कहता हैं, और इन्ही ads को Classified या private ads कहते हैं। जो हर एक User के लिए एक ही आधार पर दिखाई देती है।
Sell Digital Products
Digital products बेच कर blog से पैसे कैसे कमाए जाते है यह जानने से पहले आपको यह जानना जरुरी है की आखिर digital Products होते क्या है। दोस्तों Digital products वो होते है जिन्हे हम physically छू नहीं सकते। लेकिन हम उन्हें अपने smartphone, tablets या फिर computer में इस्तेमाल कर सकते है।
Ebooks, Online courses, Plugins, WordPress themes ये सब एक digital products है। जिन्हे आप बेच कर पैसा कमा सकते है। आप अपना खुदका online course बना कर उसके eBooks बेच सकते है, या फिर online Video courses बना कर बेच सकते है।
Video courses बनाकर बेचने के लिए Udemy जैसे कहीं platforms available है। जिन पर आप video course बनाकर बेच सकते हैं। और साथ ही आप अपने खुद के blog पर भी उन courses को बेच सकते हैं।
Provide Services
Blogging से पैसे कमाने का और एक रास्ता है जो है services provide करना। आप अपने blog पर services provide करके पैसा कमा सकते है। अगर आप किसी भी Skills में अच्छे है, जैसे अगर आप SEO करने में, Content Create करने में या ऐसी ही कोई अन्य Skills में आप अच्छे जानकार है। तो आप लोगो को ऑनलाइन Services provide कर सकते है।
जब लोग आपके ब्लॉग पर Content की Quality, SEO Skills के बारे में जानते हैं, तो उसका उपयोग अपने वेबसाइट के लिए भी करना चाहेंगे, जिसका आपको भुगतान मिलता हैं। इसके अलावे आप किन्ही नए User को, उसका वेबसाइट बनाने में भी मदद कर सकते हैं।
Sell Own Product
अगर आपके पास अपना खुद का product है, तो आप उसे अपने blog पर promote करके बेच सकते है। ये एक बहुत ही अच्छा जरिया है अपने blog से पैसा कमाने का। बस शर्त ये है की आपके पास बेचने के लिए अपना खुदका product होना चाहिये।
आप इसका उपयोग अपने घर पर बनाए गए, कई तरह के सामान जिनमे कार्डबोर्ड से बने प्रोडक्ट या कोई Handmade Drawing या कोई सजावट के घरेलु सामान को internet के जरिए, हजारों लोगों को बेच कर कमाई कर सकते हैं।
Sponsored Blog Posts
क्या आप जानते है की blog post को sponsor करके आप अपने blog से पैसे कमा सकते है। तो सबसे पहले हम जानते है, कि Sponsored blog post होती क्या है?
Sponsored blog-post, वह लेख होती है, जो किसी Company / Business / Blog के owner ने लिखी होती है। वह author/owner उस post को आपके blog पर post करने के लिए आपको पैसे देता है।
आज के समय में Sponsored posts अपने blog / website से पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है। Sponsor अपने लिखे गए post में खुद को promote करते। अगर आपका blog किसी ख़ास Subject पर focus करता हैं, तो यह आपके लिए Plus Point हो जाता हैं।
Write Paid Reviews
अगर आपका blog किसी ऐसे niche पर है, जिसमे किसी विशेष product को focus किया हुआ हैं। जैसे कोई tech related blog जिनमे बहुत सारे electronics product के बारे में जानकारी दी हुई है। तो Review writing आपके लिए बहुत ही बेहतर Income Source बन सकता है।
आपके blog पर अच्छा खासा Organic traffic है, तो ऐसे में companies चाहेगी कि आप उनके products को review करे, जिससे उनके product की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे और उनको profit हो।
Review writing के लिए companies आपको अच्छे पैसे भी देती है। बस शर्त यह है, कि आपका blog famous होने के साथ ही अच्छा traffic होना चाहिए।
अगर आपके पास कोई और तरीका है जिसका इस्तेमाल blogging में पैसे कमाने के लिए किया जा सकता हो। तो हमें comment में जरूर बताइए हम उसे इस लेख में शामिल जरूर करेंगे।
तो यह वो 8 आसान तरीके है जिनसे आप अपने blog या फिर website से पैसे कमा सकते है। तो दोस्तों मै आशा करता हु की आजके इस लेख में बताये गए सभी तरीके आपके काम आएंगे और आप एक अच्छी खासी earning blogging के जरिये निकाल सकोगे।
अगर आपको “Blog से पैसे कैसे कमाए” पर हमारा यह लेख अच्छा लगा है, तो इसे शेयर करना ना भूलिए।
ब्लॉग से पैसे पैसे कमाने के लिए बहुत ही बढ़िया जानकारी देने के लिए थैंक्स