Direct Selling Kya Hai – What is Direct Marketing Hindi me

Direct Selling के बारे में : Direct Marketing एक Business करने का एक तेज़ और काफी नया तरीका है, जिसमें किसी भी Product और Service की Marketing सीधे उपभोक्ताओं(Customers) के साथ की जाती है।

Direct Selling एक बहुत ही अच्छा और सस्ता रास्ता है अपना Business शुरू करने का बशर्ते आपने किसी Legitimate Direct Marketing Company को चुना हो।

Direct Marketing Paise Kamane के Best Option में से एक है, अगर आप Unemployed या Student, या फिर आप एक Housewife हैं तो ये आपके लिए अपने खाली समय में कुछ Extra Income करने का बेहतरीन मौका है।

India में सभी Direct Marketing कंपनी Indian Direct Selling Association (IDSA) के आधार पर काम करती हैं।

Kya Hai Direct Selling Company in Hindi
Direct Selling Kya Hain

Direct Marketing किसी भी उपभोक्ता के लिए भी बेहतर साबित होता है, उन्हें अच्छे दामों में Good Products मिल जाते है।

Direct Selling की सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इसमें उपभोक्ता और विक्रेता सीधे जुड़े होते हैं। इसमें उत्पादों की आपूर्ति उपभोक्ताओं के घर पर की जाती है।

Direct Marketing Kya Hai.? 

जब कोई Direct Selling Company अपने किसी भी Product या कोई भी Services को किसी भी दुकान, बिचौलिए या ऐसे किसी भी Shopping Outlets में नहीं देकर सीधे अपने सभी Products को अपने Independent Retailers की सहयता से सीधे Customers को बेचती है, तो ये Business को करने का तरीका Direct Marketing होता हैं।

Direct Selling Companies दो तरह की होती हैं:- 

  1. Single Level Marketing (SLM), और
  2. Multi-Level Marketing (MLM)

#1).  Single-Level Marketing Companies:

इसमें Company अपने Distributor को उनके Personal Sales Activity पर Income का एक हिस्सा Commission के रूप में देती हैं। इसमें किसी भी तरह से किसी Team Network को बना नहीं सकते हैं।

#2). Multi-Level Marketing Companies:

इसमें Sale’s Representative’s दूसरे लोगों को अपने Sales Team का हिस्सा बनाकर अपना एक अलग Distribution Network बनाते हैं। उन्हें अपने इस Network की सभी Sales पर भी Commission, Incentive या Bonus मिलता है। MLM Marketing India में Direct Selling का सबसे Popular Model में से है।

Direct Marketing ke Fayde:

Direct Selling Business करने का एक आसान और सरल तरीका हैं। Direct Sell मे कोई भी कम Investment कर अधिक Profit आसानी से कमा सकता हैं।

Direct Marketing Business से जुडने के लिए किसी भी Distributor के लिए किसी उम्र का बंधन नहीं होता हैं(18 वर्ष के बाद), और ना Trained Person का होना जरुरी होता है। इस तरह के Business में ज्यादा पढ़े लिखे लोगो की जरूरत नही होती है और अनुभवी होना भी उतना मायने नही रखता हैं।

इस तरह के Business में आपका कोई Boss नही होता है, जिससे आप अपने Time के हिसाब से अपनी सुविधा और सहुलियत से काम कर सकतें है।

➥ Email Padh Kar Paise Kaise Kamaye

आपको हमारी Post “Kya Hain Direct Marketing” कैसी लगी। आप इसे अपने Friends और Family के साथ जरूर शेयर करें हो सकता उन्हें “What is Direct Selling हिंदी में” की जानकारी न हो।

आप अपनी टिपण्णी/ राय/ जवाब दें

Please enter your comment!
कृपया अपना शुभनाम दर्ज़ करें!