जीवन में बार-बार असफल होने पर भी हार न मानें
Hindi Story For life ‘Keep Trying Do Not Give Up’:
बहुत कोशिश करने पर भी जब आप सफल नहीं हो पाते हैं तो हार मान लेते हैं।
Kabhi bhi Jaldi Haar na mane – Motivational Story in Hindi
एक बार एक व्यक्ति शहर में रास्ते पर चलते हुए जा रहा था। अचानक ही वह एक सर्कस के बाहर रुक गया और वहां रस्सी से बंधे हुए एक हाथी को देखने लगा और सोचने लगा।
वह सोच रहा था कि जो हाथी जाली, मोटे चैन या कड़ी को भी तोड़ देने की शक्ति रखता है वह एक साधारण रस्सी से बंधे होने पर भी कुछ नहीं कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: एक कदम आगे ले जाती है हमारी कोशिशें – Short Inspirational Story Hindi
उस व्यक्ति ने तभी देखा कि हाथी के पास में उसका ट्रेनर खड़ा था। यह देखकर उस व्यक्ति ने ट्रेनर से पूछा यह हाथी अपनी जगह से इधर उधर क्यों नहीं भागता या रस्सी क्यों नहीं तोड़ता है.? जबकि वह ये आसानी से कर सकता हैं।
उसने जवाब दिया जब यह हाथी छोटा था तब भी हम इसी रस्सी से इसे बांधते थे। जब यह हाथी छोटा था तब यह बार-बार इस रस्सी को तोड़ने की कोशिश करता था पर कभी तोड़ नहीं पाया और बार-बार कोशिश करने के कारण हाथी को यह विश्वास हो गया कि रस्सी को तोड़ना असंभव है। जबकि आज वह रस्सी को तोड़ने की ताकत रखता फिर भी वह यह कोशिश नहीं कर रहा है।
हमारे साथ भी यही हैं दोस्तों की जब हम किसी काम को पूरा नहीं कर पाते हैं तो हम उस काम को करने से पहले ही हार मान लेते है इसलिए हमे कभी भी हार नहीं माननी चाहिए।
Conclusion of This Story: जीवन में बार बार असफल होने पर भी हार न मानें।
अवश्य पढ़ें: “Motivational and Inspirational Short Stories in Hindi“