Hindi Story: Importance of forgiveness
एक अध्यापक को भिक्षु चू लाई की शिक्षाओं में विश्वास नहीं था। एक दिन उसने चू लाई का अपमान कर दिया। अध्यापक की पत्नी चू लाई की भक्त थी।
उसने जब सुना कि पति ने उसके गुरु का अपमान किया है तो वह बहुत दुखी हुई और उसको बहुत गुस्सा भी आया।
उसने अपने अध्यापक पति को काफी समझाया-बुझाया और साथ में फटकारा भी। बिगड़ती हुई स्थिति को संभालने के लिए पति ने पूछा. ‘अब क्या करना चाहिए।
तब पत्नी ने पति को चू लाई के पास जाकर माफी मांगने की सलाह दी।’
अध्यापक क्षमा मांगना तो नहीं चाहता था, लेकिन उसने सोंचा पत्नी से झिक-झिक करने अच्छा है कि भिक्षु से ही माफी मांग ली जाए।
ज़रूर पढ़ें: प्रेरक कहानी हमारी सफलता हमारे हाथों में ही
वह मंदिर में गया और क्षमा के दो शब्द कहे। तब चूलाई ने कहा,’ मैं तुमको क्षमा नहीं करता। जाओ अपना काम करो।’
अध्यापक को कुछ भी नहीं सूझा और उसने लौटकर पत्नी को यह बात बताई। पत्नी चू लाई के पास आई और शिकायती लहजे में बोली, ‘मेरे पति अपने किए पर शर्मिंदा थे, लेकिन आपने जरा भी रहमदिली नहीं दिखाई?’
चू लाई ने कहा, ‘मेरे मन में तुन्हारे पति के लिए किसी तरह का कोई क्रोध नहीं है। परन्तु मैं यह भी जानता हूं कि वह हकीकत में लज्जित नहीं है।
ऐसी स्थिति में उसे मेरे प्रति नाराज ही बना रहने दो। उसकी क्षमायाचना स्वीकार करने पर हमारे मध्य संबंधों में झूठी मधुरता आ जाती, जो तुम्हारे पति के क्रोध को और ज्यादा बढ़ा देती।’
जरुर पढ़ें: सफल होना चाहते हैं अंहकार का त्याग करें
अंतिम शब्द यह कि आप जब किसी से अपनी गलतियों को लेकर क्षमा मागते हैं तो उससे झिझक के ना करे क्यूंकि एक माफ़ी आपके रिश्तों में नई मधुरता लाती है इसलिए दिल से क्षमा मांगे ये आपके रिश्तों में हमेसा मधुरता बनाएं रखेगी।
यदि आपके पास भी Hindi में कोई Spiritual article, Inspirational/ Motivational story या जानकारी है, जो आप उसे हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Email Id है:- info@unmukthindi.in आपके लेख पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे। Thanks.!